पेयजल योजना के समीप कूड़ा डालने से ग्रामीण नाराज
चम्पावत। सुंई के ग्रामीणों ने पेयजल योजना के पास नदी में कूड़ा डालने पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। कहा पेयजल योजना के पास कूड़ा डालने से प्रदूषण हो रहा है। सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम रिंकू बिष्ट को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा लोग प्रेमनगर पाटन के पास नव निर्मित पुल के नीचे कूड़ा, पलीथिन और गंद्गी डाल रहे हैं। इससे नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है। कहा गंद्गी इसी स्थान पर स्थापित सुंई पेयजल योजना में गिर रही है। इससे पेयजल दूषित हो रहा है। ग्रामीणों ने कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, एसडीएम रिंकू बिष्ट ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। यहां प्रधान हेमा देवी, गंगा दत्त चतुर्वेदी, पुष्पा पंत, जानकी पंत, ममता पंत, चन्द्रा देवी रहीं।