पनमजियाली स्रोत से पानी न मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित
पिथौरागढ़। गांव डोणू के ग्रामीणों ने पनमजियाली जल स्रोत से पानी की आपूर्ति नहीं होने पर आक्रोशित हैं। मंगलवार को ग्रामीण एसडीएम यशवीर से मिले। इस दौरान उन्होंने एसडीएम सिंह को ज्ञापन दिया।मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम सिंह से जल निगम पर पानी से वंचित रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व समय में डोणू गांव के लोगों को पनमजियाली नामक जल स्रोत से पानी की आपूर्ति होती थी। वहीं जल निगम ने हर घर नल हर घर जल योजना के तहत स्रोत से पांच मीटर ऊपर चैंबर का निर्माण किया गया। इससे पूर्व में बनी योजना निष्प्रयोज्य होने से गांव के 45 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। कहा कि डोणू गांव में तीन जलस्रोत हैं जो कि योजना से नहीं जोड़े गए हैं। यदि इन स्रोतों को भी जोड़ा जाता तो सभी परिवार लाभाविंत होते। पानी की कमी से जानवरों के समक्ष भी प्राणों का संकट उत्पन्न हो गया है। कहा कि पूर्व में भी कई बार पेयजल संकट के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। उन्होंने एसडीएम सिंह से शीघ्र ही योजना की जांच कर पेयजल संकट को दूर करने की मांग की। इस दौरान दिनेश चंद्र पाठक, रमेश पाठक, राजू पाठक, हरीश चंद्र, भुवन चंद्र, ललित मोहन, प्रमोद पाठक आदि मौजूद रहे।