चिलेड़ी सिंचाई हौज से ग्रामीणों की खेती हो रही आबाद
नई टिहरी : ब्लॉक कीर्तिनगर के चिलेड़ी गांव में पीएम सिंचाई योजना व जिला योजना की कुल 7.5 लाख की धनराशि से पुराने हौज का जीर्णोंद्धार जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। जिससे आज यह सिंचाई हौज ग्रामीणों की खेती को गुलजार कर रहा है। चिलेड़ी गांव की सिंचाई की परेशानी को देखते हुए कृषि विभाग व जिला प्रशासन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पुराने हौज का जीर्णोंद्धार किया जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में पीएम कृषि सिंचाई योजना की पांच लाख और जिला योजना की 2.5 लाख की धनराशि खर्च की गई। हौज को पूरी तरह तैयार कर पानी का बेहतर एकत्रीकरण किया गया है। जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों ने इससे खेतों की सिंचाई की। जिससे खेती खासी लाभान्वित हुई। सिंचाई हौज को लेकर कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने बताया कि 146250 लीटर की क्षमता रखने वाला यह सिंचाई टैंक दूर दराज के कई गांवों की कृषि भूमि को सिचिंत कर रहा है। जिससे किसानों की खेती में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस तरह के प्रयोग अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे हैं। जिसमें नरेन्द्रनगर की ग्राम थान विडोन में कृषि विभाग ने जिला योजनान्तर्गत सिंचाई टैंक की मरम्मत का कार्य 4 लाख की लागत से किया है। सिंचाई टैंक सुचारु होन से मुख्य फसलों में प्याज, गेहूं, धान, अदरक, हल्दी आदि का उत्पादन किया सफलता से किया जा रहा है। (एजेंसी)