बस के स्यालुक गांव पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित मोटर मार्ग रामा से स्यालुक में 43 सीटर बस ट्रायल का सफल रुप से संचालन किया गया। मोटर मार्ग के सफल ट्रायल में स्थानीय ग्राम प्रधान उपेन्द्र रावत एवं पूर्व वन सरपंच वीरेन्द्र सिंह रावत समस्त ग्राम वासी एवं पीएमजीएसवाई के कनिष्ठ अभियंता अंकुर पाल, प्रसन्न पाल एवं अनंतराम शर्मा ने बस की सवारी कर स्यालुक गांव तक का सफर कर ग्रामीणों को बधाई दी।ट्रायल के दौरान सभी ग्राम वासियों में उत्सव का माहौल था एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा बस एवं विभागीय अभियंताओं का आभार व्यक्त कर भव्य स्वागत किया गया। कनिष्ठ अभियंता अंकुर पाल ने कहा कि मोटर मार्ग का सफल ट्रायल रहा। सड़क आवागमन के लिए सुलभ है। उन्होंने कहा कि स अवसर पर संबंधित मोटर मार्ग के ठेकेदार रघुवीर सिंह रावत भी उपस्थित थे एवं उनके द्वारा भी ग्रामीणों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बस संचालन के इस अवसर पर ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों ने उपरोक्त मोटर मार्ग पर अथक प्रयास हेतु ठेकेदार एवं विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं सरकार से अनुरोध किया कि पहाड़ी क्षेत्र में जो गांव मोटर मार्गों से संयोजित नहीं हो सके हैं। उनके संयोजन को पीएमजीएसवाई के क्रियान्वयन की प्रक्रिया चलती रहे। जिससे समस्त सीमांत क्षेत्रों के लोगों को मोटर मार्ग की सुविधा प्राप्त हो सके।