बंदर और लंगूर के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में बंदर और लंगूरों ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। हालत यह है कि बंदर और लंगूर भगाने पर हमलावर हो रहे हैं।
ब्लाक के अंतर्गत बडगांव, बिल्टिया, सिलवाड़, मेरूड़ा और खेतू सहित अन्य गांवों में वर्तमान में आम के पेड़ों पर बंदरों और लंगूरों ने डेरा डाला हुआ है। मौका मिलते ही ये ग्रामीणों के घरों में पहुंचकर बाहर रखे सामान को इधर-उधर फेंक रहे हैं और भगाने पर काटने के लिए आ रहे हैं। ग्रामीण विक्रम सिंह, बलबीर सिंह, जय सिंह, गंगा सिंह, मनवीर सिंह और सुभाष चंद्र ने बताया कि वर्तमान में वे खेतों में धान लगाने की तैयारी भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके खेत में चले जाने पर उत्पाती बंदर घर में पहुंचकर बाहर रखे सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं जलेथा के गुणखिला तोक में पिछले कुछ दिनों से लंगूर उत्पात मचा रहे हैं। स्थिति यह है कि लंगूर ग्रामीणों और बच्चों पर हमला कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से उन्हें उत्पाती बंदरों और लंगूरों से निजात दिलाने की मांग उठाई है।