श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर में उपजिलाधिकारी की नियुक्ति नहीं होने व समाज कल्याण का पोर्टल न चलने के से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण बनवाने के लिए दरबदर भटक रहे हैं। मंगलवार को प्रधान संगठन कीर्तिनगर के निवर्तमान अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने मामले में तहसीलदार कीर्तिनगर के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में सुनय कुकशाल ने कहा कि कीर्तिनगर में स्थाई उपजिलाधिकारी की नियुक्ति न होने से आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, कोर्ट संबंधित कार्य, सहित उपजिलाधिकारी से संबंधित प्रमाण पत्र न बनने के कारण दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को बेरंग वापस लौटना पड़ रहा है। साथ ही आम जनमानस को धन व समय का नुकसान भी हो रहा है। कहा कि विगत 2 माह पूर्व उपजिलाधिकारी सोनिया पंत का स्थानान्तरण हो गया था, जिसका अतिरिक्त प्रभार एसडीएम नरेन्द्रनगर को दिया गया है। उन्होंने जनमानस की सुविधा को देखते हुए जल्द स्थायी उपजिलाधिकारी की नियुक्ति किए जाने व वर्तमान उपजिलाधिकारी के आने के दिन व समय को नोटिस बोर्ड में चस्पा करवाया जाने की मांग की है। कुकशाल ने कहा कि एक माह से भी अधिक वक्त हो गया है, लेकिन समाज कल्याण का पोर्टल बंद पड़ा हुआ है, जिससे विधवा पेंशन, विकंलाग पेंशन, वृद्ध पेंशन, तीलू रौतेली पेंशन आदि पेंशन ऑनलाइन चढ़ाने में समस्या आ रही है। उन्होंने जल्द समाज कल्याण के पोर्टल में आने वाली समस्या का निदान करने की मांग की है। (एजेंसी)