ग्रामीणों ने मानिल नाग की पूजा-अर्चना कर मांगी खुशहाली
चमोली। थराली के मानील में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हो गया है। मेले के शुभारंभ पर डूंगरी रुईसाण, कोलपुड़ी सहित सोल घाटी के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए मानिल नाग की पूजा-अर्चना की गई। बाद में पर्यावरण बचाओ महोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला, श्रीकृष्ण वन मानील ग्राम रुईसाण में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं महिला मंगल दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रुईसाण पार्वती राणा ने दीप प्रज्वलित और रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। क्षेत्र के समाजसेवी मोहन सिंह सोलवासी ने बताया कि हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लगने वाले मानिल मेले के अवसर पर क्षेत्र के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं महिला मंगल दलों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही वॉलीबॉल, कैरम, बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। पहले दिन मानिल देवता की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर प्रधान डुंगरी दीपा मिश्रा, मेला कमेटी अध्यक्ष दलवीर सिंह रौथाण, क्षेपं सदस्य रुईसाण दिगम्बर प्रसाद देवराड़ी, हरीश राम, कमेटी उपाध्याय प्रेम शंकर सिंह रावत, खुशहाल सिंह रौथाण मौजूद रहे।