ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित किया

Spread the love

चमोली। कारगिल शहीद रणजीत सिंह बिष्ट आगरचट्टी-जिनगोड़-बोखनारा मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा आमरण अनशन करने की धमकी देने के बाद लोनिवि शाखा गैरसैंण द्वारा सड़क पर पड़े गढ्ढों को भरने तथा सड़क किनारे नालियों का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जेसीबी आदि भेजे जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन को अक्टूबर माह तक स्थगित कर दिया है। बता दें कि गत 15 सितंबर को दर्जनों ग्रामीणों ने लोनिवि शाखा गैरसैंण का धेराव तथा सीएम को तहसील के माध्यम से ज्ञापन भेजकर सड़क मरम्मत एवं डामरीकरण नहीं किये जाने की दशा में आमरण अनशन प्रारंभ करने की धमकी दी थी। प्रधान कोयलख मुकेश कंडारी का कहना है कि मरम्मत कार्य प्रारंभ होने तथा अक्टूबर मध्य से सड़क पर डामर किए जाने के लोनिवि के आश्वासन के बाद फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *