कोटद्वार-पौड़ी

तेगड़ में राजकीय महाविद्यालय की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने रैली निकालकर मनाया जश्न

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत तेगड़ में प्रस्तावित राजकीय महाविद्यालय के लिए शासन स्तर से 10 पद स्वीकृत हुए हैं। जिसमें प्राचार्य, सहायक आचार्य हिंदी, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, कनिष्ठ सहायक, अनुसेवक, स्वच्छक, चौकीदार के पद आउटसोर्स के माध्यम से भरे जायेंगे।
तेगड़ में राजकीय महाविद्यालय को स्वीकृति मिलने के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने तेगड़ बाजार में ढोल-दमाऊं के साथ रैली निकाल कर मिष्ठान वितरण किया। महाविद्यालय की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक विनोद कंडारी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। वर्ष 2016 में कांग्रेस शासन काल में बडियारगढ़ क्षेत्र में महाविद्यालय की मंजूरी दी थी। लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद बडियारगढ़ में महाविद्यालय की घोषणा धरातल में न उतरने पर लोगों में रोष था। ग्रामीणों की मांग पर 5 जून 2017 में बडियारगढ़ में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई। जिसके बाद 2022 में शासनादेश जारी किया गया। महाविद्यालय के लिए पदों और महाविद्यालय की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने तेगड़ बाजार में रैली निकालते हुए कहा कि बडियारगढ़/लोस्तु पट्टी के (तेगड़) में राजकीय महाविद्यालय की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलना पूरे क्षेत्र के लिये गौरव बात है। जिला पंचायत सदस्य अमित मेवाड़ ने कहा कि विधायक विनोद कंडारी के द्वारा देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा एवं अन्य ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए हैं, जो हमेशा इतिहास के पन्नों में याद रहेंगे। कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन और विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। तेगड़ में राजकीय महाविद्यालय का सपना आज लंबे समय के इंतजार के बाद साकार हुआ है। विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि लम्बे समय से लोस्तु बडियारगढ़ पट्टी के लोगों की महाविद्यालय की मांग थी। बीते मंगलवार को महाविद्यालय की स्वीकृति का आदेश जारी होने पर उन्होंने सीएम पुष्कर धामी व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया है। कहा कि महाविद्यालय के लिए पद सृजन होने महाविद्यालय को स्वीकृति मिलने से बाद कडाकोट, बडियारगढ़, लोस्तु और भरदार पट्टी के छात्र-छात्राओं को नजदीक महाविद्यालय की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह पडियार, विजय पुंडीर, विनोद रावत, पंकज , कपिल व देवेंद्र बलूनी अन्य मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!