किलपुरा रेंज में ग्रामीणों,बच्चो और शिक्षकों को वनाग्नि को लेकर किया जागरूक
रुद्रपुर। किलपुरा रेंज परिसर और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरिया मझोला में वन विभाग ने वनाग्नी को लेकर एक बैठक आयोजित की जिसके माध्यम से ग्रामीणों,स्कूल के बच्चो,शिक्षको को जंगलों में लगने वाली आग से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक किया। रेंज अधिकारी मनोज कुमार पांडेय ने कहा की आग लगने पर वन विभाग को सूचित करे और आग बुझाने में सहयोग करे।असामाजिक तत्व जो जंगल में आग लगाते है उनकी सूचना दे जिससे कार्यवाही की जा सके।आग लगने से वन संपदा,वन्यजीव,पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की जानकारी साझा की।बैठक में खेतलसंदा मुस्ताजर,नोगवानाथ,बिचपुरी,अंजनिया,आलावर्दी,चटिया के ग्रामीण और स्कूल के बच्चे ,शिक्षक एवम वन विभाग से दानसिंह खोलिया वन दरोगा, मोहन सिंह कर दरोगा,खीमानंद आर्या वन दरोगा, हीराबललभ,अमित कुमार ,हेमन्त कुमार , भगत सिंह , कृतिका, मदन राणा ग्राम प्रधान नौगवानाथ, महेन्द्र चंद ग्राम प्रधान मझोला सहित कई लोग मोजूद रहे।