नशा नहीं बेहतर भविष्य चुने ग्रामीण
भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल की ओर से निकाली गई रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम बताए। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशे के खात्मे के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
प्राचार्य मनोज उप्रेती के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रांगण से रिखणीखाल बाजार तक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में व्यापार संघ के पदाधिकारी व शिक्षक संघ के अभिभावक भी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने बताया कि आज नशे के कारण कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। हमें समाज को नशा मुक्ति बनाने के लिए गंभीरता से कार्य करना होगा। अभियान के दौरान ग्रामीणों को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य बनाने की भी शपथ दिलवाई गई। कहा कि नशे के आदि हो चुके व्यक्तियों को चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष नीरज सिंह, सचिव मोनिका, विपिन चौहान, सुधीर भारद्वाज आदि मौजूद रहे।