ग्रामीणों ने योजना में गड़बड़ी की डीएम से की शिकायत
नई टिहरी : प्रतापनगर के प्रधानों सहित स्थानीय लोगों ने सोमवार को नई टिहरी के जल संस्थान पर जल जीवन मिशन की 20 गांवों की योजना में मनमाने तरीके से फर्जी भुगतान करने का आरोप लगाते हुए डीएम से गहन जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ठोस जांच न की गई तो ग्रामीण मामले में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन देने के साथ ही न्यायालय की शरण में जाकर एसआईटी जांच की मांग करने को मजबूर होंगे। प्रतापनगर के ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि जल संस्थान विभाग ने जल जीवन मिशन की प्रतापनगर ब्लाक के 20 गावों की योजना करोड़ों का फर्जी भुगतान किया है। जिसकी शिकायत जन प्रतिनिधि प्रतापनगर की बीडीसी बैठक में कर चुके हैं। लेकिन अभी तक सम्बंधित अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। (एजेंसी)