भालू के डर से घरों में कैद हुए ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड दुगड्डा के अंतर्गत न्याय पंचायत उर्तिच्छा में लगातार भालू का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन भालू ग्रामीणों को गांव के आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में ब्लाक प्रमुख व ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि भालू के डर से ग्रामीण घरों में कैद होकर रह गए हैं।
ब्लाक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडौन नवीन पंत को ज्ञापन दिया। बताया कि कुछ दिन पूर्व भालू ने ग्राम चरेख में एक महिला पर हमला कर दिया था। कई बार भालू गांव के आसपास खेतों में घूमता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में महिलाओं का मवेशियों के लिए चारा-पत्ती लाना भी मुश्किल हो गया है। शाम ढलते ही ग्रामीण घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। पूर्व में शिकायत के बाद भी वन विभाग भालू को कैद करने करने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहा। सबसे अधिक खतरा बच्चों व बुजुर्गों को बना हआ है। कहा कि यदि जल्द भालू को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे नहीं लगाए गए तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे। इस मौके पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सरदार सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा रावत, नरेश सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह, हरीश नेगी आदि मौजूद रहे।