स्वच्छ व स्वस्थ समाज निर्माण में सहयोग करें ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी:राठ महाविद्यालय पैठाणी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवियों ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और विभिन्न विषयों पर जागरूक किया। शिविर में क्षेत्र और ग्रामीण समाज में फैली अनेक कुरुतियों और अंधविश्वास के खिलाफ स्वयंसेवियों नें रैली और गोष्ठियों के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता का संचार किया।
गंदगी के खिलाफ स्वयंसेवियों नें कई गंदे स्थानों में विशेष सफाई अभियान चलाया। जिससे ग्रामीण काफी प्रभावित दिखे। शिविर के समापन समारोह में कई स्वयंसेवियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। शिविर में स्वयंसेवी अनिता, अंजलि भंडारी, अंजलि राणा, शिवानी, करिश्मा, मीनाक्षी, शिवानी, नीलम, सरिता, सूरज गुसांई आदि की विशेष भूमिका के लिये उन्हें विभिन्न क्षेत्रो के बेस्ट पुरूस्कार प्रदान किए गए। प्राचार्य डा. जितेंद्र कुमार नेगी नें शिविर के कुशल संचालन के लिए सभी स्वयं सेवियों को बधाई दी। कहा कि सामूहिकता में बड़ी ताकत है। हमारे राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य भी यही है की हम सभी लोग समाज और मानवता के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें हम भविष्य में जहां भी रहें समाज और मनुष्यता के लिये काम कर सकें । शिविर के उद्देश्यों को साझा करते हुए उनहोंने कहा समाज में सहिष्णुता और मिलजुलकर काम करने प्रवृत्ति विकसित हो।