ग्रामीणों ने की बंद सड़कों को जल्द खोलने की मांग
चमोली। ग्रामीण इलाकों को विकासखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे धारडुंग्री-मैखुरा सहित कई ग्रामीण सड़कें बारिश चलते पिछले चार दिनों से बंद है। ऐसे में ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने जल्द सड़कों को खोलने की मांग की है।
मैखुरा के आशाराम मैखुरी, देवी प्रसाद और प्रधान हेमंती देवी ने बताया कि सोमवार को भारी बारिश के चलते स्टेट हाईवे कर्णप्रयाग-धारडुंग्री-सिलंगी-सोनला बंद हो गया। जिससे इस सड़क से आवागमन करने वाले करीब दस से अधिक गांवों के ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सिरण-एंड, कनखुल-ग्वाड़ और सिमली-शैलेश्वर मोटर मार्ग भी पिछले चार दिनों से बंद हैं। सेनू के संजय चौहान, कनखुल तल्ला के पूर्व प्रधान भगवान कंडवाल और सिरण के पूर्व प्रधान प्रमोद नौटियाल ने बताया कि सूचना के बाद विभाग सड़क नहीं खोल पा रहा है। जिससे ग्रामीण रोजमर्रा के सामन के लिए भी बाजार नहीं जा रहा हैं। इधर लोनिवि के सहायक अभियंता अमित कुमार पटेल ने बताया कि स्टेट हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगा दी गई है। जल्द रोड खोल दिया जाएगा। वहीं पीएमजीएसवाई के जेई हुकुम सिंह ने बताया कि रिठोली-सुंदरगांव सड़क खोल दी गई है। जबकि अन्य बंद सड़कों को खोलने का काम भी जारी है।