ग्रामीणों ने की डीएम से अवैध खनन रुकवाने की मांग
अल्मोड़ा। धौलछीना ब्लक के ग्राम पंचायत चनोली के मनियागर- नगरखान सड़क पर अवैध खनन रुकवाने की मांग ग्रामीणों ने की है। मामले में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भेज अवैध खनन कर रहे ठेकेदार पर कार्रवाई की भी मांग उठाई है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि साल 2016 से निर्माणाधीन सड़क का काम आज तक पूरा नहीं किया गया है। आरोप लगाया कि ठेकेदार सेलेक्शन बांड के नाम पर यहां से पत्थर निकालकर अन्यत्र ले जा रहा है। इससे ग्रामीणों की वन पंचायत को नुकसान हो रहा है। ज्ञापन भेजने वालों में वन पंचायत सरपंच बसंत सिंह, ग्राम प्रधान दीपा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीपक चंद्र, पूर्व प्रधान पूरन सिंह, पूर्व प्रधान रमेश राम, गंगा सिंह, पदम सिंह, ललित सिंह, भूपाल सिंह, विक्रम सिंह आदि ग्रामीण शामिल हैं।