ग्रामीणों ने की दुनाव-बाड़ा मोटर मार्ग बनाए जाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकास खंड बीरोंखाल के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने दुनाव से बाड़ा ग्राम तक संपर्क मोटर मार्ग बनाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से ग्रामीण संपर्क सड़क मार्ग निर्माण की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण किए जाने की मांग की है।
बीरोंखाल ब्लाक के खाटली पट्टी के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने दुनाव बैंड से ग्राम बाड़ा तक संपर्क मोटर मार्ग निर्माण की मांग की है। बाड़ा गांव निवासी व पूर्व सैनिक कलम सिंह रावत ने बताया कि बाड़ा क्षेत्र का न्याय पंचायत, विद्युत केंद्र, पीएचसी, मतदान केंद्र व व्यापारिक स्थल है, लेकिन आज तक बाड़ा को सड़क मार्ग से नहीं जोड़ा गया है। जिससे ग्रामीणों के साथ ही यहां के सरकारी कार्यालयों में सेवारत अधिकारी-कर्मचारियों को भी भारी परेशानियों से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्कूल आने-जाने वाले पाल्यों को बरसात, गर्मी व सर्दियों में परेशानियों से दो-चार होने को मजबूर रहना पड़ता है। रावत ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर पूर्व सीएम खंडूड़ी ने उक्त मोटर मार्ग बनाए जाने की संस्तुति दी थी। गढ़वाल सांसद की जिम्मेदारी संभालते हुए मोटर मार्ग निर्माण के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई किए जाने को कहा था। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग भी अधिकारियों को सड़क निर्माण का आदेश जारी कर चुका है। पूर्व सैनिक रावत ने मुख्यमंत्री से पांच ग्राम पंचायत को यातायात से जोड़ने वाले करीब 3 किमी. लंबे दुनाव से बाड़ा तक मोटर मार्ग निर्माण की मांग की है।