ग्रामीणों ने विधायक से की जलभराव की समस्या दूर करने की मांग
हरिद्वार। ग्राम नसीरपुर व नस्तरपुर के ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर से जलभराव की समस्या दूर करने की मांग की है। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि जल निकासी के लिए नाली, जोहड़ आदि नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे नाली नहीं होने के कारण सारा गंदा पानी झिवारेडी के ग्रामीणों के खेत में जाता है। जो ग्रामीणों के बीच आपसी विवाद का कारण बनता है। कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने विधायक को यह भी बताया कि कई लोगों ने सड़क को काटकर खेत में मिला लिया है। ग्रामीणों ने गंदे पानी की निकासी का इंतजाम करने के साथ खेत में मिलायी गयी सड़कों की पैमाईश कराने की मांग भी की। विधायक रवि बहादुर ने कानूनगो अनिल गुप्ता और पटवारी नितिन सिंह को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। साथ ही जल्द से जल्द खेत और सड़कों की मानक के अनुरूप पैमाईश के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पैमाईश के साथ साथ सफाई भी की जाए। पैमाईश में किसी भी ग्रामीण का नुकसान नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान खलील अहमद, इकराम, बलविंदर सिंह, नसीम, नाजिम, फुरकान, हनीफ, इरशाद, जोनी राजौर, सागर बेनवाल आदि मौजूद रहे।