जयन्त प्रतिनधि।
पौड़ी : शहर से सटे बिचली रांई गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में शिकायत करने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने जल संस्थान के अफसरों को ज्ञापन देकर जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग की। कहा कि जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
बुधवार को बिचली रांई के मनमोहन सिंह ने जल संस्थान कार्यालय में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड न.11 के बिचली रांई में बीते लंबे समय से पेयजल आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो रही है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। कहा कि इससे पूर्व भी संबंधित विभाग को समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कहा कि जल्द ही पेयजल आपूर्ति की समस्या हल नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में जसपाल, जगदीश, सुशीला, रमेशचंद्र, विजयप्रकाश, दीपक, अनुसूया प्रसाद आदि के नाम शामिल थे।