ग्रामीणों ने की प्रहरी नियुक्त करने की मांग
पिथौरागढ़। धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित माइग्रेशन गांवों में ग्रामीणों ने प्रहरी नियुक्त करने की मांग की है। दिलिंग दारमा संगठन की महिला उपाध्यक्ष छोरी देवी बोनाल ने कहा कि दारमा सहित अन्य जगहों के ग्रामीण माइग्रेशन कर निचले इलाकों में आ गए हैं। कई स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है और बाहरी लोग शिकार करने के लिए उच्च हिमालयी इलाकों की ओर जा रहे हैं। कहा कि नियमित पहरेदरों की नियुक्ति से चोरी की संभावना कम होगी। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी शकुंतला दताल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।