ग्रामीणों ने की स्कूल में शिक्षकों की तैनाती की मांग
चमोली। विद्यालय में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ज्ञापन देकर शिक्षकों की नियुक्ति की गुहार लगाई है। प्रखंड के ग्राम पंचायत नाखोली के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में बीस छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं लेकिन पूरा पठन पाठन का जिम्मा एकमात्र एक शिक्षिका के भरोसे संचालित हो रहा है। जिससे छात्र छात्राओं के पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ग्राम प्रधान श्याम सिंह बिष्ट आदि ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि विद्यालय में अंग्रेजी, विज्ञान और गणित जैसे महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षक नहीं होने के कारण उनके नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। कहा गया है कि विद्यालय में तैनात एक शिक्षक स्वास्थ्य लाभ को लेकर टुट्टी पर हैं और मात्र एक शिक्षिका मौजूद हैं जिनको शिक्षण कार्य के साथ साथ विद्यालय संबंधी अन्य कार्यों को भी संपादित करना पड़ता है जिस कारण विद्यालय में पठन पाठन पूरी तरह चरमरा गई है। मांग की है कि शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षको की व्यवस्था की जाए ताकि उनके नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय होने से बचाया जा सके।
बोले खंड शिक्षा अधिकारी
खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया ने बताया कि पूरे ब्लक स्तर पर शिक्षकों की भारी कमी चल रही है और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाखोली में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है उन्होंने उम्मीद जताई कि उच्चाधिकारी स्तर पर अवश्य समाधान होगा इसके लिए वे लगातार अपने उच्चाधिकारियों के संपर्क में हैं।