ग्रामीणों ने किया वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
काशीपुर। गांव महेशपुरा में गुलदार के आतंक के बाद भी कार्रवाई न करने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गुलदार गांव में कोई हानि पहुंचाता है तो इसका जिम्मेदार वन विभाग होगा। गांव महेशपुरा में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुयी है। शुक्रवार को नजरूद्दीन ने खेत में गुलदार देखा। सूचना पर पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण एकजुट हुए। उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। कहा कि वन विभाग जानकारी के बाद भी गांव में झांकने भी नहीं आ रहा है। ऐसे में यदि कोई हादसा होगा तो इसके जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारी होंगे। उन्होंने डीएम युगल किशोर पंत से मामले में हस्तक्षेप कर वन विभाग को कार्रवाई का निर्देश देने की मांग की। तहसीलदार ने वन विभाग को जल्द ही गांव में जाकर पिंजरा कैमरे आदि लगाने के लिये कहा। इस मौके पर नरोत्तम कश्यप, शिव कुमार सैनी, चंचल दिवाकर, चंद्रपाल सैनी, नजरउद्दीन, विजेंद्र चंद्रा, बंटी कश्यप, प्रमोद सैनी, भजन सिंह चंद्रा, विनोद सैनी, रमेश दिवाकर, रवि चंद्रा, सुभाष सैनी, विनोद रावत आदि मौजूद रहे ।