सड़क डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन
चमोली : सड़क के डामरीकरण की मांग को लेकर सोमवार को रिखोली, नैल, कुमोली, जागड़ी और सेरा के ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ गैरसैंण में जुलूस निकाला। तथा राज्य सरकार और लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी की। सोमवार को पांच गांवों के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधि महाविद्यालय मार्ग पर एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और लोनिवि के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने लोनिवि कार्यालय और तहसील में सौंपे ज्ञापन में गांव की सड़क के डामरीकरण न किये जाने की दशा में 15 दिन बाद धरना और आमरण अनशन की चेतावनी दी। प्रदर्शन में प्रधान नैल भागीरथी नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष रिखोली सिल्पी देवी, नैल सलमा बेगम, कुमोली मुन्नी बेगम, जागड़ी मनीषा देवी, सेरा पुष्पा देवी, पूर्व सभासद जगदीश ढौंडियाल, उमा देवी, मुकेश ढौडियाल, राजेन्द्र प्रसाद, सलीम, शंभू प्रसाद, शकुंतला देवी आदि लोग शामिल रहे। (एजेंसी)