जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को लेकर कांग्रेस व स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। कहा कि लगातार समस्या उठाने के बाद भी अब तक इसके निराकरण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नतीजा ग्रामीण पलायन को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई।
जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत बूचाखाल में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस महासचिव रघुवीर बिष्ट व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मन्दीप पटवाल ने कहा कि धौलखेतखाल से बिलटिया मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण को लेकर ग्रामीण पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन, अब तक कोई भी सकारात्मकता नहीं दिखाई गई। क्षेत्र के कई गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। घर-घर जल पहुंचाने के बाद भी नल से पानी नहीं टपक रहा। क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी बेपटरी हो चुकी है। एक सिरदर्द की दवा लेने के लिए भी ग्रामीणों को कई किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ती है। कहा कि सरकार को ग्रामीणों के हितों को लेकर योजना तैयार करनी चाहिए। इस मौके पर अर्जुन सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह नेगी, रतन सिंह नेगी, मंगल सिंह, राजीव द्विवेदी, मदनलाल, अनिल, मनवर सिंह नेगी, धीरेंद्र सिंह रावत, विनोद कुमार, अनिल रावत, हरीश सुनडोला, मनवीर रावत आदि मौजूद रहे।