मदकोट में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता पर किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। माणी-टुंडी के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण पर अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। निर्माण सामाग्री में मिट्टी मिलाकर लीपापोती की जा रही है। सोमवार को मदकोट में नवीन भंडारी के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भंडारी ने कहा वर्तमान में पीएमजेएसवाई की ओर से आलम-दारमा सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन सड़क निर्माण में लापरवाही बरती जा रहा है। रेत की जगह लाल मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। पत्थर की जगह भी तुमडिया गाड से लाकर छोटे-छोटे पत्थरों से सड़क बनाई जा रही है, जो भविष्य में ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। ग्रामीणों ने इसे जनता के धन का बर्बादी बताया है। कहा विभागीय अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच की मांग की है।