पांखू में डामरीकरण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। धर्मघर-पांखू सड़क में छह माह हुए डामरीकण के जगह-जगह उखड़ने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डामरीकरण के दौरान मानकों की अनदेखी हुई है। परिणाम स्वरूप सड़कों में फिर से गड्ढे बन गए हैं। पांखू बाजार में बुधवार को ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग बेरीनाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बीते मई के दौरान धर्मघर से पांखू के बीच करीब चार किमी सड़क में डामरीकरण किया। लेकिन छह माह के भीतर ही सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इससे दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। पांखू-कोटमन्या सड़क की भी कुछ यही स्थिति है। राजू जोशी, विजेंद्र आर्य, दीपक उपाध्याय सहित अन्य लोगों का कहना है कि विभाग डामरीकरण में भारी भरकम बजट खर्च करा है, बावजूद इसके सड़कों में डामर छह माह भी नहीं टिक रहा। यह जनता के धन का दुरुप्रयोग है। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच करने की मांग की है।