डामरीकरण रोके जाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
चम्पावत। रौंसाल के ग्रामीणों ने डामरीकरण का कार्य रोके जाने पर नाराजगी जताई है। विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र डामरीकरण नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को मोहन पांडेय के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने डामरीकरण का कार्य रुकने पर आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में खालगड़-रौंसाल मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य किया जा रहा था। तब लोगों ने घटिया डामरीकरण होने पर लोनिवि से शिकायत की। हालांकि लोनिवि ने इसका संज्ञान लेकर कई जगह दोबारा डामरीकरण भी किया। लेकिन अब ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य रोक दिया है। ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था लोनिवि से जल्द डामरीकरण पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोनिवि कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। इधर अभियंता नीरज जोशी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में पांच किमी़ डामरीकरण का कार्य होना था।