जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड दुगड्डा के कई गांवों में विद्युत विभाग ने लगभग आठ से बिजली के बिल नहीं दिए हैं। उपभोक्ता इस बात से परेशान हैं कि अब संपूर्ण राशि का बिल एक साथ आएगा और उन पर एक साथ आर्थिक बोझ पड़ेगा। विभाग के अधिकारी बार-बार आग्रह के बाद भी इस अव्यवस्था को दूर नहीं कर पा रहे हैं।
पूर्व प्रधान जौरासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता चण्डी प्रसाद ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण खण्ड कोटद्वार के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को पिछले आठ माह से विद्युत बिल नहीं दिये गये है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोग रहते है। कहा कि विभाग के कर्मचारी कई माह से ना तो रीडिंग लेने आ रहे है और ना ही बिल दे रहे है। कहा कि 31 मार्च क्लोजिंग का रहता है, ऐसे में गरीब एवं मध्यम परिवार के लोग एक साथ लगभग आठ माह का बिल देने में सक्षम नहीं है। उपभोक्ताओं को डर है कि बिल जमा ना होने की स्थिति में कहीं उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जायेगा। पूर्व प्रधान जौरासी चण्डी प्रसाद ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करें की गरीब एवं मध्यम परिवार के उपभोक्ताओं पर बिल जमा करने के लिए अनावश्यक दबाव न बनाया जाये, क्योंकि यह अवयस्था विभागीय लापरवाही के कारण हुर्ई है। इसमें विद्युत उपभोक्ताओं की कोई गलती नहीं है। एसडीओ विद्युत विभाग रवि अरोड़ा द्वारा श्री कुकरेती के सु़झाव को शीघ्र अमल में लाने का आश्वासन दिया गया।