मलबा सड़क पर फैलाने से भड़के ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल के बहेड़ाखाल से रिगुंड दिउसा मोटरमार्ग पर एक निजी कंपनी द्वारा लाइन बिछाने का काम करते हुए सड़क को खोदा जा रहा है और मलबा भी सड़क पर ही फैलाया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहेड़ाखाल रिगुड निवासी प्रमोद सिंह नयाल ने बताया कि इन दिनों एक निजी कंपनी द्वारा लाइन बिछाने का काम करते हुए सड़क को खोदा जा रहा है और मलबा भी सड़क पर ही फैलाया जा रहा है, जिससे सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया है। कहा कि संबंधित विभाग को भी इसकी शिकायत की गई, लेकिन इसके बाद भी संबंधित विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने संबंधित विभाग व जिला प्रशासन से जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई की मांग उठाई है।