आर्मी र्केप सड़क बंद किये जाने पर ग्रामीणों ने रोष जताया
नई टिहरी। नरेन्द्रनगर क्षेत्र के चार गांव को जोड़ने वाली आर्मी र्केप की सड़क को रात आठ बजे बंद किये जाने से ग्रामीणों में रोष बना है। ग्रामीणों ने नरेंद्रनगर तहसीलदार से ग्रामीणों की आवाजाही हेतु सड़क मार्ग को खुला रखने की मांग की है। शुक्रवार को नरेन्द्रनगर क्षेत्र के डौर, तलाई, ओणी और ब्खरियाणा गांव के लोगों ने नरेन्द्रनगर तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल का घेराव कर उक्त गांवों को जोड़ने वाली सड़क से ग्रामीणों की आवाजाही के लिये रात को भी खुला रखने की मांग की है। ग्रामीण केसर सिंह पुंडीर ने बताया कि नरेन्द्रनगर के आर्मी र्केप को जाने वाली सड़क उनके गांव को जोड़ती है, लेकिन सेना के जवानों द्वारा रात आठ बजे सड़क को आवाजाही के बंद कर दिया जाता है, जिसके बाद ग्रामीणों को पैदल मार्ग से सफर करना पड़ता है। कहा कि ग्रामीण आवाजाही के लिये उक्त मार्ग का उपयोग वर्षों से उपयोग करते आ रहे हैं, लेकिन आर्मी जवानों द्वारा रात आठ बजे मार्ग को आवाजाही के बंद करने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामान करना पड़ा है। उन्होंने तहसीलदार से गांवों को जोड़ने पुराने पैदल मार्ग का चौड़ीकरण ग्रामीणों के लिये स्थाई सड़क मार्ग बनाये की मांग की है।