ग्रामीणों ने जताया आम आदमी पार्टी पर विश्वास : दिगमोहन नेगी
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : आम आदमी पार्टी के चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से प्रत्याशी दिगमोहन नेगी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। वह घर-घर जाकर जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब ग्रामीण आम आदमी पार्टी पर विश्वास जता रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हीं के पक्ष में वोट करेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी बैजरों बाजार में भ्रमण कर जनता से पार्टी के प्रत्याशी दिगमोहन नेगी के पक्ष में वोट की अपील की। उधर, चौबट्टाखाल विधानसभा के जिवाई, सुखाई और रसिया महादेव सहित कई बाजारों और गांवो में दिगमोहन नेगी ने डोर टू डोर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। रसिया महादेव में जनसभा को संबोधित करते हुए दिगमोहन नेगी ने सतपाल महाराज पर आरोप लगाया कि उन्होंने चौबट्टाखाल विधानसभा का विकास ठप कर दिया है। कहा कि उन्होंने चौबट्टाखाल को स्विजरलैंड बनाने की बात की थी और झील, रोपवे सहित पर्यटन को बढ़ावा देने के वायदे किए थे, लेकिन वह सब झूठ का पुलिंदा नजर आया।