सड़क का कार्य बंद होने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
उत्तरकाशी। गमरी पट्टी स्थित तिलपड़- उलण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य बंद किए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने लोनिवि चिन्यालीसौड़ के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्यदायी संस्था लोनिवि की ओर से सड़क का कार्य प्ररांभ नहीं किया जाता है, तो वह लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। सोमवार को चिन्यालीसौड़ स्थित गमरी पट्टी के ग्रामीण जिला कार्यालय उत्तरकाशी पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने डीएम डा़ मेहरबान सिंह को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ग्रामीणों ने बताया कि शासन द्वारा तिलपड़ से उलण तक 9 किमी मोटर मार्ग स्वीत है। जिस पर कार्यदायी संस्था प्रांतीय खंड लोनिवि चिन्यालीसौड़ की ओर से प्रथम चरण में 05 किमी़क का कार्य गत वर्ष शुरू किया। लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण ठेकेदार ने मार्च माह में सड़क कटिंग का कार्य पूरा न कर 200 मीटर पहले चांदपुर के पास काम बंद कर दिया। जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा बरसाती पानी की निकासी हेतु जगह-जगह नाले खोदे गये हैं, उनका कार्य भी आधा-अधूरा छोड़ा गया हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। जिसके लिए उन्होंने बंदर्य को पुनरू सुचारु करने के साथ ही अधूरे कार्य को पूर्ण करने व शेष 04 किमी़ सड़क की डीपीआर जो शासन स्तर पर लम्बे समय से स्वीत्ति हेतु लम्बित है की स्वीति हेतु शीघ्र अपेक्षित कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह चुनाव बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में उतलण निवासी गोपाल सिंह राणा, ग्राम प्रधान रौंतल विकास, जय प्रकाश मिश्रा, रूकम लाल, मस्तराम, सुनील, संदीप,बुद्घिराम आदि मौजूद रहे।