द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम तोली के ग्रामीणों ने किया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एक व्यक्ति पर गुमराह कर गांव की भूमि खरीदने का आरोप लगाते हुए द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम तोली के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उनकी भूमि वापस दिलवाने की मांग उठाई। कहा कि ग्रामीणों से सरकारी दाम से भी कम मूल्यों में भूमि खरीदी गई है। ऐसे में पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को भूमि का दाखिल-खारिज नहीं करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों के विरोध के बाद तहसीलदार साक्षी उपाध्याय मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया। कहा कि एक व्यक्ति ने ग्रामीणों को गुमराह कर गांव की भूमि सरकारी दर से भी कम कीमत में खरीद ली। यही नहीं, व्यक्ति ने सह खाताधारकों की भूमि भी फर्जी तरीके से हड़प ली है। इतना ही नहीं, कई ग्रामीणों के खाली सफेद पेज में हस्ताक्षर भी करवाए गए। बताया कि उक्त व्यक्ति अपने द्वारा खरीदी गई इस भूमि को बाहरी व्यक्ति, कंपनी व एजेंसी को बेचने की तैयारी कर रहा है। कहा कि यदि जल्द से जल्द ग्रामीणों की भूमि को वापस नहीं लौटाया गया तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा, विजय सिंह, जितेंद्र सिंह, पंचम सिंह, चंद्रन सिंह, भारत चंद्र, ऊषा देवी, सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।