ग्रामीणों ने बुझाई जंगल में लगी आग
चमोली। चमोली जिले के दशोली विकासखंड के मेड़ ठेली के जंगलों में सोमवार देर रात को अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि हवा के चलते वह रिहायशी इलाके तक आ सकती थी। जंगल में आग लगी देख ग्रामीण घरों से बाहर निकल आये। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए सामूहिक प्रयास किए। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मेड़ ठेली के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि सोमवार रात्रि को अचानक मेड़ ठेली के जंगलों में आग लग गई। जंगल में आग भडकी देख कर सभी ग्रामीण जंगल की ओर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता पाई। जंगल में लगी आग को बुझाने में महिला मंगल दल अध्यक्ष कमला देवी, महिला मंगल दल की पूर्व अध्यक्ष जमुना देवी, सरस्वती देवी, भुवना देवी, मांगी देवी, बीना देवी, बलवीर सिंह रावत आदि ग्रामीण शामिल रहे।