चार सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का आमरण अनशन जारी
चमोली : विनायक धार से कश्बीनगर तक सड़क निर्माण करने सहित चार मांगों के लिए ग्रामीणों का आमरण अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। वहीं गत 5 फरवरी से अनशन कर रहे देवपुरी के पूर्व प्रधान कुंवर सिंह नेगी एवं अवतार सिंह कोटवाल की सेहत सामान्य बनी हुयी है, जबकि तीसरे अनशनकारी चंद्रा दत्त जोशी का शुगर लेबल बढ़ गया है। गैरसैंण एवं थराली की सीमा विनायकधार जंगल में गत 5 फरवरी से विनायकधार-कस्बीनगर तक सड़क निर्माण करने, माईथान से चौखुटिया तक सड़क हॉट मिक्स करने, पीएचसी माईथान में चिकित्सक की नियुक्ति करने तथा देवपुरी गांव की दो सड़कों को आपस में मिलाने के लिए आंदोलनरत हैं। शुक्रवार को धरना स्थल पर व्यापार संघ अध्यक्ष मेहलचौंरी मोहन नेगी, पूर्व दर्जाधारी सुरेश कुमार, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष दान सिंह नेगी, जिपंस अवतार पुण्डीर, प्रधान प्रीति देवी, प्रधान महेन्द्र सिंह, संघर्ष समिति अध्यक्ष हरेन्द्र कंडारी, शयन सिंह नेगी, खीम सिंह रौथाण, लक्ष्मण सिंह, आलम सिंह, कुलदीप, देवकी, रूपा, मन्ना, लक्ष्मी, आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। (एजेंसी)