रुद्रप्रयाग()। मुख्यालय स्थित लोक निर्माण कार्यालय परिसर में बांगर क्षेत्र के लोगों का सड़क निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन दूसरे दिन भी जा रही है। इस दौरान उन्होंने सरकार, प्रशासन और लोनिवि से शीघ्र ग्रामीणों की मांग पर कार्यवाही करने की मांग की। कहा कि जब तक सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई आंदोलन जारी रहेगा। अनशन स्थल पर पहुंचे लोनिवि के सहायक अभियंता ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जनपद के पूर्वी और पश्चिमी बांगर क्षेत्र में ग्रामीण बीते 35 सालों से बधाणीताल से भुनाल गांव भेडारू तक प्रस्तावित 9 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके लिए ग्रामीणों ने बीते दिन से आमरण अनशन भी शुरू कर दिया है। आमरण अनशन पर बैठे संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिव लाल आर्य, केदार सिंह रावत एवं गैणू लाल ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण के लिए ठोस कार्यवाही नहीं की गई आंदोलन जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि रुद्रप्रयाग विधानसभा की बांगर पट्टी के ग्रामीण महज 9 किमी सड़क के लिए 35 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। राज्य निर्माण के एक दशक पहले से ग्रामीण सड़क को लेकर समय समय पर आंदोलन कर रहे हैं, किंतु दुर्भाग्य कि साढ़े तीन दशक बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई है। क्षेत्र में आज भी प्रसूति महिला और बीमार ग्रामीणों को सड़क के अभाव में पालकी से ढोना पड़ता है। वर्तमान में इन दोनों क्षेत्रों के बीच यात्रा के लिए ग्रामीणों को मयाली-पांजणा-बसुकेदार-छेनागाड़ या मयाली-तिलवाड़ा-अगस्त्यमुनि-गुप्तकाशी-छेनागाड़ जैसे लम्बी दूरी वाले मार्ग से गुजरना पड़ रहा है इससे ग्रामीणों को करीब 84 किलोमीटर का लंबा फेरा काटना पड़ रहा है। कहा कि प्रस्तावित मोटर मार्ग बनने पर यह दूरी महज 9 किलोमीटर रह जाएगी, जिससे पश्चिमी बांगर की 16 ग्राम पंचायतें व पूर्वी बांगर की 6 ग्राम पंचायतें लाभान्वित होंगी। इधर, अनशन स्थल पर पहुंचे लोनिवि के सहायक अभियंता संजय सैनी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई। हालांकि सहायक अभियंता ने बताया कि बधाणी ताल से भुनाल गांव भेडारू तक 9 किलोमीटर मोटरमार्ग निर्माण की कार्यवाही वर्ष 2021 से विधिवत चल रही है। इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिव लाल आर्य, केदार सिंह रावत एवं गैणू लाल, ज्येष्ठ प्रमुख नवीन सेमवाल, चिंरजीवी सेमवाल, आलोक नेगी, विजय बैरवाण, प्रधान बक्सीर गीता देवी, मुकेश बैरवाण, योगंबर बैरवाण, सौरभ भट्ट, मुकेश बैरवाण, सौरभ भट्ट, सुरेंद्र नेगी, चंद्र प्रताप, रविंद्र सिंह, राजबर बैरवाण, सज्जन सिंह आदि लोग मौजूद थे।