श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के डागर पट्टी और अकरी-बारजूला पट्टी में ग्रामीण चार दिनों से अंधेरे में जिंदगी जीने को मजबूर हैं। विद्युत आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है। गुरुवार को इस संदर्भ में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में पूर्व ग्राम प्रधान कोठार बलदेव सिंह, नरेंद्र सिंह, कर्ण सिंह, शिव सिंह, धूम सिंह ने कहा कि डागर पट्टी और अकरी-बारजूला पट्टी के दर्जनों गांव में विगत चार दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है, लेकिन सम्बंधित विभाग अभी तक आपूर्ति बहाल नहीं कर पाया है। उन्होंने बताया कि जगह-जगह विद्युत लाइनें ध्वस्त हो रखी हैं। ट्रांसफार्मर भी कहीं जगह खराब पड़े हुए हैं। कहा कि यदि जल्द से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में संजय प्रसाद, गौरव राणा, अरूण नेगी, जसवंत सिंह, अभिषेक नेगी, सुरेश सिंह, रघुवीर सिंह, महावीर सिंह, विक्रम सिंह, तनुज बडोनी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)