हरिद्वार। भारी बारिश के चलते रौ नदी उफान पर बह रही है। मंगलवार सुबह सुकरासा रपटे पर नदी का पानी आने से आवाजाही ठप हो गई। मजबूरन ग्रामीणों को पुराने जर्जर पुल से जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। जबकि इस पुल के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने पुल से न गुजरने का चेतावनी बोर्ड भी लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि पथरी क्षेत्र के सुकरासा गांव के पास से बहने वाली रौ नदी पर बना पुल बारह सालों से जर्जर हालत में है। यह पुल पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बहादराबाद, सिडकुल, ज्वालापुर और हरिद्वार से जोड़ता है। इसके अलावा आसपास के धनपुरा, अम्बुवाला, पदार्था, पथरी झाबरी, इक्कड़, अलीपुर, दिनारपुर, सहदेवपुर, सुभाषगढ़ और एथल समेत करीब 30 गांवों के लोग इसी पुल से आवाजाही करते हैं।