पुल निर्माण न होने से पैदल सफर करने को मजबूर ग्रामीण
नई टिहरी । भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गांव गेंवाली के ग्रामीण गेवाल गदेरे और जखाना पर पुल का निर्माण पूरा न होने से आज भी पैदल सफर करने को मजबूर हैं। हालांकि ग्रामीणों के लिए जखाना गांव से गेवाली तक 6 किमी सडक का निर्माण हो चुका है। पुल न बनने से ग्रामीणों में कार्यदायी संस्था के प्रति रोष बना हुआ है। सीमांत गांव गेवाली के 600 की आबादी वाले गांव को जोड़ने के लिए वर्ष 2018 में 6 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण करवा गया, लेकिन 6 किमी सडक पर पड़ने वाले तीन पुलों में से दो पुलों का निर्माण नहीं हो सका। जिससे ग्रामीणों को आज भी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। ग्रामीण बचन सिंह, कुंदन सिंह, विक्रम सिंह, कीर्ति सिंह, गोविन्द सिंह ने बताया कि, ग्रामीणों की ओर से बीते माह सड़क पर पुलों के निर्माण के लिए हड़ताल की गयी थी, उस समय विभाग ने जल्द ही पुलों के निर्माण कार्या की बात कही थी, लेकिन पीएमजीएसवाई की धीमी गति से पुलों पर कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने कहा कि, गेवाल गदेरे में ठेकेदार द्वारा दो अपर्टमेंट बनाये गये हैं, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया, जबकि ग्रामीणों को आज भी गेवाल गदेरे से घोड़े-खच्चरों से जरुरी सामान पहुंचाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से शीघ्र ही उक्त पुलों का निर्माण कार्य शीघ्र करवाने की मांग की है।