जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्राम उखलेत में गुलदार की धमक बनी हुई है। तीन दिन पूर्व गुलदार ने एक महिला को भी अपना निवाला बना दिया था। गुलदार के डर से ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है।
गुरुवार को ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बताया कि क्षेत्र में गुलदार की धमक लगातार बढ़ती जा रही है। तीन दिन पूर्व गांव के मुख्य मार्ग के समीप खेतों से एक महिला का क्षत-विक्षत शव भी बरामद हुआ था। बताया कि इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। महिलाएं पशुओं के लिए घास लेने के लिए भी नहीं जा पा रही हैं। बच्चों को स्कूल छोड़ने व लेने के लिए अभिभावक स्वयं ही जा रहे हैं। गांव में करीब दो से तीन गुलदार घूम रहे हैं। शाम ढलते ही पूरा गांव सन्नाटे में डूब जाता है। कहा कि जल्द से जल्द गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को कैद किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में नरेश पोखरियाल, प्रताप सिंह नेगी, अशोक रावत, कमल सिंह, विजेंद्र सिंह, मिलन घनशाला, मनीष जुगराण आदि मौजूद रहे।