मिनी टयूबवेल से जलापूर्ति होने से ग्रामीणों को मिली राहत
नई टिहरी : एक जून को टिहरी बांध से भागीरथी का जल रोके जाने के बाद यहां मुनेठ सजवाण कांडा पंपिंग योजना से जुड़ी दस ग्राम पंचायतों की जलापूर्ति भी ठप पड़ गयी थी। जल संस्थान की ओर से भागीरथी में पोखर बनाकर पाइपों के जरिये मुख्य टैंक तक पानी पहुंचाया गया। मगर इससे पर्याप्त जलापूर्ति गांवों के लिए नहीं हो पा रही थी। टीएचडीसी की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था बनाने को लेकर यहां जल संस्थान को सहयोग दिया गया। जिसमें योजना के मुख्य टैंक के निकट डीप बोरिंग की गयी, मगर उसमें पानी नही निकल पाया। जिसके बाद तीन किमी. दूर राजमार्ग स्थित भुईट गधेरे से करीब डेढ़ सौ मीटर बोरिंग कर पानी निकाला गया। यहां मिनी ट्यूबवेल स्थापित कर तीन इंच पानी बीते सोमवार को मुख्य टैंक तक पहुंचाया गया। (एजेंसी)