जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला मुख्यालय से सटे डोभाल ढांडरी गांव में वन विभाग की टीम ने आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया है। गुलदार की उम्र दस साल बताई जा रही है। गुलदार के मारे जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि बीते 21 नवंबर को गुलदार ने भगवान देवी पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया था। डीएफओ गढ़वाल महातिम यादव ने बताया कि वन प्रभाग के पौड़ी रेंज नागदेव के डोभाल ढांडरी गांव में गुलदार की घटना के बाद लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए गुलदार को मारने की अनुमति दी थी। इसके लिए करीब डेढ़ महीने तक विभागीय टीमों ने गश्त के साथ ही पांच पिंजरे, 15 कैमरा ट्रैप, चार लाइव सोलर सीसीटीवी कैमरे और लगातार पगचिह्नों की निगरानी की जा रही थी। गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व व रुद्रप्रयाग से भी विभागीय विशेषज्ञों को टीम में शामिल किया गया था। बताया कि बीते बृहस्पतिवार को विभागीय टीम ने आदमखोर को ढेर कर दिया है। बताया कि आदमखोर नर गुलदार की उम्र करीब 10 साल थी।