ग्रामीणों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
विकासनगर। पछुवादून क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी आसनपुल बस्ती हरबर्टपुर में दर्जनों ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बुधवार सुबह वरिष्ठ नेता गुरमेल सिंह राठौर के नेतृत्व में आसनपुल बस्ती के ग्रामीणों ने पार्टी का दामन थामा। गुरमेल सिंह राठौर ने ग्रामीणों का फूल मालाओं से पार्टी में स्वागत किया। साथ ही पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश में इस बार आम आदमी पार्टी ही सत्ता में आएगी। जिसके बाद प्रत्येक व्यक्ति तक विकास पहुंचाया जाएगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी के तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। साथ ही नए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया। इस मौके पर मौसम सिंह, मुखिया, सुनील कुमार, गौतम, विजय सिंह, कोमल, आरती, सोनिया आदि मौजूद रहे।