गुलदार की धमक, घरों में कैद हुए ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत मल्ला बदलपुर के दुधारखाल क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार दिन दहाड़े मवेशियों पर हमला कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर, आतंक का पर्याय बने गुलदार को पकड़ने के लिए ग्रामसभा चौड़ की प्रशासक बबीता देवी ने पोखड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को पत्र भेज प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।
ग्राम चौड़ प्रशासक बबीता देवी ने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र में गुलदार सक्रिय हो रखा है। आए दिन गुलदार लोगों के मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। ग्राम सभा चौड़, जुगेणा, चिनवाड़ी, वड्डा, मलारा, ग्वीलाणी में गुलदार ने आतंक मचा रखा है। ग्रामसभा चौड़ निवासी विजय सिंह की दो बकरी, प्रवेंद्र सिंह का एक बकरा, भारती देवी की एक भेड़, उम्मेद सिंह की एक भेड़, मलारा व वड्डा ग्रामसभा में मदन सिंह का एक बकरा, सुभाष सिंह का एक भेड़, वड्डा में राजेंद्र सिंह की एक बकरी सहित ग्रामीणों के एक दर्जन गाय बछियों को अपना निवाला बना चुका है। कहा कि यदि शीघ्र ही गुलदार को नहीं पकड़ा गया तो वह आदमखोर भी हो सकता है। आदमखोर हो जाने पर वह ग्रामीणों को अपना निवाला भी बना सकता है। वन विभाग से शीघ्र ही गांवों में पिजरा लगाने की मांग की है।