डंपिंग जोन बनाने के विरोध बंतोली के ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
चम्पावत। विकास खंड बाराकोट में ग्राम पंचायत बंतोली के ग्रामीणों ने एनएच पर एक बार फिर से डंपिंग जोन बनाने का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया। मंगलवार को बंतोली के ग्रामीणों ने तहसील परिसर पर धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि एनएच ने पूर्व में ग्रामीणों की बगैर सहमति से डंपिंग जोन बना दिए। जिससे वन संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है और कई लोगों के उपजाऊ खेत, पैदल रास्ते और पेयजल स्रोतों को नुकसान पैदा हो गया है। जिसमें उनको किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं मिल पाया है। अब विभाग दोबारा से ग्राम पंचायत के सामने डंपिंग जोन बनाने की कवायद कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार वह किसी भी कीमत पर डंपिंग जोन नहीं बनने देंगे। अगर डंपिंग जोन बना तो सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन की राह पकड़ लेंगे। यहां किसन सिंह, त्रिलोक सिंह, मनोहर सिंह, डिकर सिंह, गीता देवी, प्रियंका फत्र्याल, ललित देवी, राजेन्द्र सिंह, धर्म सिंह, भुवन सिंह, गणेश सिंह, महेश सिंह, तुलसी फत्र्याल, किशोर सिंह, बलवंत सिंह, गोविंद सिंह, मनोहर सिंह, लाल सिंह, शांति देवी, भवानी देवी, सुरेश सिंह रहे।