पिथौरागढ़। दाखिम में मोबाइल टावर का संचालन नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को अनशन में बैठे ग्रामीणों ने कहा कि मोबाइल टावर स्थापित होने के बावजूद डिजीटल के इस युग में वह संचार सेवा के लिए जूझ रहे हैं। विकासखंड के दाखिम बाजानी के समीप मोबाइल टावर के नीचे मोहन सिंह मेहरा के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अनशन में बैठ गए। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में दो साल पहले बीएसएनएल का मोबाइल टावर लगाया गया। तब उन्हें लगा कि अब संचार सेवा का लाभ मिलेगा, लेकिन लंबा समय बीतने के बावजूद मोबाइल टावर संचालित न होने से ग्रामीणों को संचार सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन दिया, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। मजबूरन उन्हें आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ा। कहा कि मोबाइल टावर सुचारू न होने से दाखिम के साथ ही राया, बजेता, डुंगरी, सेलमाली, धामीगांव, जाराजिबली क्षेत्र की हजारों की आबादी परेशान है। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वह आंदोलन में डटे रहेंगे।