यूजेवीएनएल खिलाफ जुड्डो में ग्रामीणों का धरना जारी
विकासनगर। लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना स्थल जुड्डो में निर्माण कार्य बंद कराकर धरने पर बैठे ग्रामीणों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के बदले जमीन मुहैया कराए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से बांध प्रभावित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद कराकर जुड्डो में धरना शुरू किया था। बुधवार को विकासनगर एसडीएम सौरभ असवाल और कालसी एसडीएम संगीता कन्नौजिया ने ग्रामीणों से वार्ता की थी। लेकिन वार्ता के बाद भी ग्रामीण धरना समाप्त करने को नहीं माने। धरना दे रहे ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणदायी संस्था उत्तराखंड जल विद्युत निगम और प्रदेश सरकार लंबे समय से उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। जबकि बांध निर्माण के चलते ग्रामीणों के हित प्रभावित हुए हैं। परियोजना निर्माण के लिए उनकी कृषि भूमि को अधिग्रहित किया गया, लेकिन अभी तक उन्हें जमीन के बदले जमीन आवंटित नहीं की गई है। परियोजना से पूर्ण तौर पर प्रभावित ग्रामीणों का विस्थापन भी नहीं किया गया, जिससे ग्रामीण अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इसके साथ ही जल विद्युत निगम की ओर से प्रत्येक प्रभावित परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक किसी को भी रोजगार मुहैया नहीं कराया गया है। धरने पर बैठने वालों में चतर सिंह, चंद्र विजय सिंह, सरदार सिंह, शूरवीर सिंह, नरेश चौहान, दिनेश तोमर, रमेश चौहान, चंपा देवी, गुल्लो देवी, रोशनी देवी, सुनीता चौहान, रेखा देवी, महेश तोमर आदि शामिल रहे।