लक्षमोली के ग्रामीणों ने किया रेल विकास निगम के खिलाफ प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। लक्षमोली में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के तहत लक्षमोली में चल रहे रेलवे निर्माण कार्य के अंतर्गत हो रही ब्लास्टिंग व मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि ब्लास्टिंग से उनके आवासीय भवनों में दरारें आ रही हैं। जिसके कारण उन्हें खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा यदि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
लक्षमोली के पूर्व प्रधान सुरेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से रेल विकास निगम व रेल परियोजना निर्माण में लगी कंपनियों के मनमानी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन न तो रेल विकास निगम व कंपनी और न ही प्रशासन उनकी सुध ले रहा है। जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व सरकार सहित कंपनियों का यही रवैया रहा तो ग्रामीण अब आंदोलन की नई रणनीति बनाने को मजबूर होंगे। इस मौके पर मोहन सिंह, अनिल सिंह, दीपक सिंह, नारायण सिंह, गजेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, संगीता देवी, पार्वती देवी, बबली देवी, रमेश सिंह, राजू, राम सिंह, सुल्तान सिंह, रूकमा देवी, संगीता कृषाली, सुंदरी देवी, सविता, देवेश्वरी देवी, राधा देवी आदि मौजूद रहे।