जयन्त प्रतिनिधि। 
 कोटद्वार : पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों की धमक थमने का नाम नहीं ले रही। चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत संगलाकोटी के ग्राम मौजा ढुंगा में पिछले कई दिनों से भालू का आतंक बना हुआ है। गांव से कुछ दूर स्थित पनघट के समीप स्थित पेड़ पर भालू ने अपना डेरा बनाया हुआ है। पूर्व में पनघट पर पानी लेने के लिए जाने वाली महिलाओं को भालू दौड़ा भी चुका है।
 इस संबंध में ग्रामीण वीरेंद्र सुंदरियाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। बताया कि रात के अंधेरे में कई बार भालू गांव में पहुंच जाता है। इसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शाम ढलते ही पूरे गांव में सन्नाटा फैल जाता है। भालू के कारण बच्चों व बुजुर्गों को सबसे अधिक खतरा बना हुआ है। कहा कि इस संबंध में वह कई बार वन विभाग से भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है। बताया कि उनके क्षेत्र में चार भालू, पांच गुलदार जगह-जगह नजर आ रहे हैं।