जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत सुराड़ी गांव में भालू का आतंक बना हुआ है। आए दिन भालू आबादी क्षेत्र में आकर लोगों के मवेशियों को निवाला बना रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू से निजात दिलाने की मांग की है। बीती रात भालू ने गांव में झाबर सिंह भंडारी की गोशाला का दरवाजा तोड़ दिया और गौशाला में घुस कर गाय व उसके बछड़े को मार दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने भालू से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। कहा कि भालू ग्रामीणों पर भी हमला कर सकता है।